एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर 21 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत चंदनकियारी एवं गोमियां प्रखंड (Gomian block) के विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के पैनल अधिवक्ताओ एवं पैरा लीगल वालंटियरों द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर रहिवासियों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
यहां रहिवासियों को बताया कि जागरूकता से ही अधिकार की प्राप्ति संभव है। साथ हीं ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड के हद में दामुडीह, झलबरदा, बरीयाडीह, आमी नगर, गमहरिया एवं गोमियां प्रखंड के हद में हुरलुंग, बड़की सिधावारा, चतरो चट्टी, बढ़की चिदरी आदि पंचायतों में किया गया।
249 total views, 1 views today