प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत बेरमो प्रखंड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे, सुजीत कुमार जयसवाल एवं पैरा लीगल वॉलेंटियर विष्णु कुमार मिश्रा द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
मौके पर ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन बेरमो प्रखंड के बोरिया उत्तरी, बोरिया दक्षिणी एवं गोविंदपुर पंचायतों में किया गया।
जिसमें उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को श्रम नियम, संगठित तथा असंगठित मजदूर अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा उनके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी, मनरेगा, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, लोक अदालत एवं प्ली बारगेनिंग के संबंध में विस्तार से बताया गया।
220 total views, 1 views today