जिले के सभी प्रखंडों में केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन

योग्य किसानों के बीच वितरित किया गया केसीसी कार्ड एवं ऋण स्वीकृति पत्र

उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने प्रखंडों में आयोजित शिविर का किया मानीटरिंग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राज्य सरकार (State government) के निर्देश पर 23 जून को बोकारो जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया गया।

जहां हजारों किसानों के बीच केसीसी कार्ड (KCC Card) एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रमों की अगुवाई नव निर्वाचित प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी आदि ने किया। शिविर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि, इस शिविर के आयोजन के पीछे सूबे के किसानों को समृद्ध बनाना है। उनकी आय को बढ़ाने के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा कर बेहतर फसल उत्पादन कराना है। राज्य सरकार ने खरीफ फसल के पहले केसीसी का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को दिलाने का लक्ष्य रखा है।

सरकार (Government) का मानना है कि किसान जब अपने पैरों पर खड़े होंगे, वह समृद्ध होंगे, तो गांव समृद्ध होगा। गांव के समृद्ध होने से नगर समृद्ध होगा और नगर समृद्ध होने से जिला समृद्ध होगा। जिला समृद्ध होने से राज्य समृद्ध होगा और राज्य का सर्वागीन विकास होगा।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर सुबह दस बजे से शुरू हुई, जो देर अपराह्न तक जारी रही।

आयोजित शिविरों में प्रतिनिधियों/प्रशासनिक पदाधिकारियों/कृषि – सहकारिता पदाधिकारी के अलावा बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहें। कसमार प्रखंड सभागार में आयोजित शिविर में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो स्वयं शामिल होकर किसानों के बीच केसीसी कार्ड एवं ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया।

जिला मुख्यालय से दिन भर आयोजित शिविर पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री नजर बनाई हुई थी। अपर समाहर्ता सादात अनवर भी सभी प्रखंडों से समन्वय स्थापित कर शिविर के आयोजन को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश देते दिखे।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी नौ प्रखंडों में केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इसके सफल आयोजन को लेकर पहले ही सभी बीडीओ, सीओ, कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, बैंकों के जिला समन्वयकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया था।

उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में शिविर का सफल आयोजन किया गया है। काफी संख्या में जिले के किसानों के बीच केसीसी कार्ड एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। प्रशासन ने लगभग 30 हजार किसानों के बीच केसीसी कार्ड एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उधर, सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित पर्चा का वितरण किसानों के बीच किया गया। लाभ पाने वाले किसानों ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति अभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *