बोकारो जिले ने सूबे में लहराया परचम
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक बार फिर बोकारो ने सूबे में अपना मान बढ़ाया है। झारखंड स्टेट (Jharkhand State) लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की जिला इकाई ने वरीय पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं दिशा-निर्देशन में गुड प्रैक्टिसेज कर सूबे में एक अलग पहचान बनाई है।
इसे लेकर बीते 6 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह में जेएसएलपीएस (JSLPS) की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता करकेट्टा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र बोकारो इकाई द्वारा बेहतर कार्य कुशलता, ससमय लेन देन की राशि का डिजिटल पेमेंट, दायित्वों के निष्पादन आदि को लेकर जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने 6 अक्टूबर की शाम प्रोजेक्ट भवन रांची स्थित सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोकारो को अर्ध वार्षिक रैंकिंग में प्रथम रैंकिंग अर्जित करने के लिए दिया। मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार, जोहार परियोजना के निदेशक समेत अन्य उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस की जिला इकाई के सभी टीम सदस्यों को जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 7 अक्टूबर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखें। उन्होंने कहा कि विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों से समय-समय पर जो दिशा-निर्देश प्राप्त होता है। उसका अनुपालन करें।
185 total views, 1 views today