बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। इनरव्हील क्लब एक ऐसी संस्था है जो मित्रता सेवा और समझ की भावना को बढ़ावा देने हेतु समाज में आगे बढ़कर कार्य कर रही है।

वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में महुआ के संत जोसेफ स्कूल (Saint joseph school) में बीते 10 अगस्त को इनरव्हील क्लब हाजीपुर एवं विवेक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की निदेशक सीमा ने की। स्वागत करते हुए उन्होंने सबों का आभार व्यक्त किया। साथ हीं कहा कि इस कोरोना संकट काल में इस तरह का कार्यक्रम बहुत आवश्यक है।

स्कूली बच्चों को कोरोना से बचाव की जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त    किया। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बच्चों की वैज्ञानिक समाज और तार्किकता को सराहा।

मुख्य अतिथि के रूप में महुआ अनुमंडल की स्वास्थ्य पदाधिकारी सह इनरव्हील क्लब की सदस्या डॉ विनीता सिंह ने छात्र छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य की समझ बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बच्चों को कैंसर से कैसे बचाव करें विस्तार से समझाया।

यूनिसेफ की वैशाली को-ऑर्डिनेटर इनरव्हील क्लब की आईएसओ मधुमिता ने बच्चों में तंबाकू से होने वाले रोग व उनसे बचने के उपाय को समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा की जानकारी ही बचाव है एवं आप देश के नौनिहाल ही हमारे भविष्य को स्वस्थ समृद्ध बना सकते हैं।

इनरव्हील क्लब हाजीपुर की अध्यक्षा देवी कुमारी ने कहा कि इनरव्हील क्लब के उद्देश्यों को समाज की धूरी- महिला तक पहुंचाना अब हमारी महती जिम्मेदारी है और हम अपने इस उद्देश्य को वैशाली के कोने कोने तक पहुंचाएंगे। क्विज प्रतियोगिता के तहत बच्चों में कैंसर के प्रति कैसे जागरूक रहें पर प्रश्नोत्तरी हुई।

लिखित क्विज प्रश्नोत्तरी में कोरोना से बचाव काफी प्रभावी कार्यक्रम रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ राज, द्वितीय स्थान इशिता सिंह एवं तृतीय स्थान पर रत्नेश्वर राज ने अपने ज्ञान का परचम लहराया।

चित्रकला के माध्यम से छात्र छात्राओं ने तंबाकू जानलेवा है पर अपना प्रदर्शनी बनाया। कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाते हुए बच्चों ने अपनी चित्रकला का संदेश आगंतुक अतिथियों को बताया। इस प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम स्थान इशिता सिंह एवं तान्या सिंह क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अमन कुमार ने आगत सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत प्रभावी होते हैं। उन्होंने बच्चों का मनोबल हमेशा ऊंचा रखने का संदेश दिया।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *