ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम (SDJM) अनुमंडल विधिक प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र की विदाई समारोह 11 सितंबर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम राजीव रंजन की अगुवाई में की गई।
मालूम हो कि एसडीजेएम चंद्र का तबादला मधुपुर हो गया है। वह पिछले लगभग 4 वर्षों से तेनुघाट में पदस्थापित थे। इस अवसर पर जिला जज प्रथम रंजन ने बताया कि संजीत कुमार चंद्र बहुत ही न्याय प्रिय न्यायिक पदाधिकारी रहे हैं।
अपने कार्यकाल में इन्होंने न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, न्यायिक कर्मचारी गण सभी के साथ अच्छा व्यवहार बना कर रहे हैं।
चंद्र ने अपना पदभार एसीजेएम विशाल गौरव को सौंपा। विदाई समारोह में जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, मुंसिफ शरत निशीकांत कुजुर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, अधिवक्ता सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, न्यायिक कर्मचारी राजेश्वर जयसवाल, उदय सिंह, सुजय आनंद, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार सहित न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
268 total views, 1 views today