एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जयसवाल मार्केट कथारा में 28 मार्च को समाजसेवी रमेश जयसवाल उर्फ रामू जयसवाल के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मेडिका अस्पताल रांची (Medica Hospital Ranchi) द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 145 लोगों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें 30 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि आँखों के बिना व्यक्ति का जीवन अंधकार मय हो जाता है। मेडिका का यह प्रयास सराहनीय है। श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व रामू जयसवाल हमेशा जरूरतमंदो के सहयोग के लिए तैयार रहते थे।
उनकी कमी हमेशा हम सबों को खलता रहेगा। शिविर के आयोजन में भगवान महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची के प्रतिनिधियों द्वारा जांच किया गया। वही जैन समाज के पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सेवा ट्रस्ट बेरमो के संस्थापक हरीश दोषी उर्फ राजू भाई, सचिव महेश ओरा के द्वारा उक्त आयोजन में प्रमुख भूमिका रही।
इस अवसर पर मेडिका टीम द्वारा 145 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 30 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया। जैन समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई के अनुसार आगामी 2 अप्रैल को रांची के मेडिका अस्पताल में मोतियाबिंद ग्रस्त रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन एवं इलाज किया जायेगा।
कथारा में आयोजित नेत्र जांच शिविर के आयोजनकर्त्ताओ में लीलावती देवी, राजेश जयसवाल उर्फ पुट्टू जयसवाल, जितेंद्र जयसवाल, राज जयसवाल, यश जयसवाल, सुजल जयसवाल, रूबल जयसवाल, शैल जयसवाल, कुणाल जयसवाल, विशाल जयसवाल, सन्नी जयसवाल, अशोक जयसवाल शामिल रहे।
मौके पर राजेश जयसवाल (Rajesh Jaiswal) ने कहा कि दिवंगत रमेश जयसवाल अपने संपूर्ण जीवन मे खुद के लिए कभी वैभवता की लालसा नही की। वे छोटी उम्र से ही परिवार का पूरा भार उठाते रहे। आज जो इतने बड़े एम्पायर खड़ा हुआ है। उसमें रमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
कोशिश होगी कि हमेशा समाज के गरीब, पिछड़े लोगों को विभिन्न प्रकार के आयोजनों में लाभांवित करने का कार्य हो। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा कांग्रेसी नेता वेदब्यास चौबे, मो. जानी, मो. फारूख, राजेश शर्मा, बापी सरकार, मो. नसीम सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
वही मेडिका अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमित रंजन, जूही कुमारी, दुबराज महतो, रश्मि कुमारी की टीम ने रोगियों की जांच की। इस कार्य में संजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, एन जयप्रकाश उर्फ कुट्टी, उमेश यादव, संजय रजक की भूमिका सराहनीय रहा।
363 total views, 2 views today