एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ राज के निधन पर कथारा चार नंबर पानी टंकी के निकट मंदिर समिति, दुर्गा पूजा समिति तथा रामनवमी समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में विचार वयक्त करते हुए श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाई और मित्र की कमी आजीवन खलेगी। मैंने अपना सच्चा दोस्त और सहयोगी को खोया है। विश्वनाथ जी की आकस्मिक निधन से सभी को गहरा आघात लगा है। विश्वनाथ जी जरूरतमंदों की आवाज थे।
इनका निधन समाज तथा व्यवस्था का अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है। गुरनाम सिंह ने कहा कि समाज के लिए समर्पित भाव से सेवा का काम करने के विश्वनाथ राज ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है। उनका असमय चला जाना समाज तथा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
धनेश्वर यादव ने कहा कि समर्पण और कर्मठता के साथ मिले जवाबदेही का निर्वाह विश्वनाथ राज करते आए थे। क्षेत्र में उनका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता। तपेश्वर चौहान ने कहा कि विश्वनाथ राज की कमी समाज को हमेशा खलती रहेगी।
सेवा का इतिहास विश्वनाथ जी अपने कर्मों के द्वारा समाज में अमित छाप छोड़ गए। श्रमिक नेता राजू स्वामी, राजू रविदास, सर्वजीत पांडे ने कहा कि ईमानदारी और लगन के कारण विश्वनाथ सभी के बीच लोकप्रिय थे। विश्वनाथ हर सुख दु:ख में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते थे।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, पिंटू राय, नरेश महतो, सूर्यकांत त्रिपाठी, सीएस प्रसाद, मथुरा सिंह यादव, प्रदीप यादव, राकेश कुमार, नागेश्वर यादव, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, सुजीत कुमार मिश्रा, हरिहर चौहान, बिंदु चंद हेंब्रम, भीम सेंट लुइस, झाकस नोनिया, उपेंद्र चौहान, मोहम्मद कलीम, राजू सिंह, बलिंदर चौहान, अमन आकाश, शशि कुमार, सुदीप्तो मंडल, पवन कुमार सहित सैकड़ों रहिवासी शामिल थे।
328 total views, 1 views today