एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विहंगम योग संत समाज द्वारा 28 अक्टूबर को संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के 44वां जन्म जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया।
बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित विहंगम योग आश्रम परिसर में विहंगम योग संत समाज बेरमो कोयलांचल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर संत समाज के कोयलांचल प्रभारी नीलकंठ रविदास ने कहा कि विहंगम योग ही एक ऐसा मार्ग है जो मनुष्य को मानव हित में कार्य करते हुए योग के माध्यम से अध्यात्म के उच्च शिखर पर ले जाता है।
उन्होंने विहंगम योग संत समाज द्वारा पूरे देश में किए जा रहे विभिन्न सुधारवादी कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर संत समाज से जुड़े 46 श्रद्धालुओं ने आयोजित शिविर में अपना रक्तदान किया।
रक्त संग्रह ब्लड सेंटर हेल्थ प्वाइंट अस्पताल बरियातू रोड रांची से डॉ एसके ओझा, डॉ शशि लकड़ा, टेक्नीशियन प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद शाहिद अंसारी जबकि ब्लड बैंक रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो स्टील सिटी के डॉक्टर यू मोहंती, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, टेक्नीशियन राजकुमार महता, चुरामन महतो, अटेंडेंट विकास कुमार द्वारा किया गया।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के डॉक्टर यू मोहंती ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस कार्य में सभी लोगों को आगे आकर ब्लड देना चाहिए, ताकि किसी जरूरतमंद का जीवन समय रहते बच सके।
इस पुनीत कार्य में विहंगम योग परिवार के बेरमो कोयलांचल के प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, संयोजक आनंद केसरी, कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर के अलावा शिवचंद्र यादव, जानकी प्रसाद यादव, सुरेश प्रजापति, अशोक राम, सूरत सिंह, प्रभात सिंह, परमेश्वर नायक, गुरु चरण, विभाष सिंह, मधु खत्री, दीपक महतो, रमेश प्रजापति, जानकी ठाकुर सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
211 total views, 1 views today