प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जन सेवक क्रांतिकारी संघ के द्वारा 14 अप्रैल को रेड क्रॉस ब्लड सेंटर बोकारो (Red Cross Blood Center Bokaro) के सहयोग से बघराई बेड़ा स्थित बोकारो इन्क्लेव अपार्टमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन एनजेसीएस के महामंत्री राजेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।
संस्था के अध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने रक्तदान की शरुआत कर कहा की रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से खुद को तो फायदा है हीं साथ ही जिनको मिलेगा उनको भी फायदा होगा। अतः रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर 25 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान कार्यक्रम (Blood Donation Program) को सफल बनाने में रेड क्रॉस के संजय शर्मा, राज कुमार, चुरामन, पप्पु सहित अनिल सिंह, नरेंद्र सिंह, रवि, गजानंद, कमलेश, राजेश कुमार, मुन्ना शर्मा, धर्मेंद्र, विजेंद्र, असित सरकार, वरुण, देवेंद्र गोराई, विक्रम, सुरज प्रकाश, अजित सिंह, इंद्र कुमार, सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
224 total views, 1 views today