बाइक टीम द्वारा हर-घर दस्तक घर-घर टीका की सुविधा होगी शुरू-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता बात टीका की अभियान के सफल संचालन को लेकर 4 नवंबर को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिले के 194 पंचायत के कार्यकारी मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, कृषक मित्र, स्वयं सहायता समूह की दीदियों, सहिया, सेविका, पारा शिक्षक के अलावा 800 की संख्या में जनप्रतिनिधि व कर्मचारी शामिल हुए।
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कहा कि जिले में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की मुहिम को गति देने की आवश्यकता है, ताकि 30 नवंबर तक शत प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज दिया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि हमलोग “बात टीका की” करें।
आज देवघर जिले में कोविड टीका के फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या अब तक 52 प्रतिशत और सेकंड डोज लेने वालों की संख्या 21 प्रतिशत हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से पूर्ण निजात हेतु आवश्यक है जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित करना।
जिसमें सभी लोगों की सहभागिता हो, ताकि हम जहाँ भी जाए जिनसे भी बात करे सबसे पहले “बात टीका की” हो। उन्होंने कहा कि 194 पंचायतों में सुरक्षित गाँव हमर गाँव ग्रुप को सक्रिय करते हुए टोला-टोला में टीकाकरण अभियान पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार को गति देने के उद्देश्य से हाट बाजार में भी कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही जिले के सभी प्रखंडो में टीकाकरण हेतु बाइक टीम की शुरुआत की जाएगी।
जिसकी मदद से हर-घर दस्तक, घर-घर टीका की सुविधा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के रहिवासियों को दी जाएगी। साथ ही रोजाना कितना टीकारण हुआ, इसकी हर दिन निगरानी मॉनिटरिंग सेल द्वारा की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी को जिले में प्रतिदिन 30,000 लोगों को कोविड टीका से लाभान्वित करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि टीम भावना और आपसी सहयोग से शत प्रतिशत टीकाकरण निर्धारित समय में पूरा करने के लिए यह अति आवश्यक है की हम सभी मिलजुल कर कार्य करें।
उपायुक्त ने जिले के सभी 194 पंचायतों के कार्यकारी मुखिया और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि कोविड रोकथाम का सबसे कारगर उपाय टीका है। ऐसे में शत प्रतिशत टीकाकरण ही हम सभी का उद्देश्य हो। वर्तमान में कोविड संक्रमण को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है।
अब टीका से किसी तरह के डर की कोई गुंजाइश भी नही है। जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। ऐसे में सभी से आग्रह होगा कि बात टीका की करते हुए सुरक्षित गांव, हमर गांव अभियान के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक करने में सभी की भूमिका सराहनीय और महत्वपूर्ण है। वही दूसरी ओर हम सभी जानते हैं की वर्तमान में देश के 10 संवेदनशील जिलों में देवघर जिला शामिल है।
जहाँ कभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अपने-अपने स्तर से सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें।
इस दौरान बैठक में उपायुक्त के अलावे असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आदि।
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, डीसी सेल से प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी एमओआइसी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today