कॉ विनोद मिश्र की 23वीं वर्षी पर संकल्प सभा का आयोजन

किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत को और मजबूत बनाने तथा फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा-माले द्वारा दिवंगत महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र की 23वीं वरसी को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक स्थित माले कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के बाद कॉ मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कॉ विनोद मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में भूमिगत जीवन व नक्सलबाड़ी आंदोलन काल से संसदीय काल तक हमेशा गरीब-मजदूर-दलित-किसान व अन्य कमजोर वर्गों के हक-अधिकार व मान-सम्मान को लेकर आंदोलन खड़ा किये।

इसलिए वे आज सर्वहारा के नायक के रूप में जाने जाते है़ं। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार के द्वारा किसान-मजदूरों पर किए जा रहे दमनकारी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में आजादी के बाद मजदूरों व किसानों के आंदोलनों का मजबूती से उभार हुआ है।

यह उभरता हुआ आंदोलन मोदी सरकार के पतन का शंखनाद है। उन्होंने कहा कि किसानों तथा मजदूरों के आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और इस आंदोलन के मजबूत रास्ता पार्टी के नेतृत्व में देश अख्तियार करेगी। माले नेता ने किसानों के आंदोलन की ऐतिहासिक जीत बताते हुए फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

मौके पर भाकपा माले (Bhakpa Male) नेता कॉ राज कुमार चौधरी, कॉ उपेंद्र राय, कॉ सुनील कुमार, कॉ प्रमिला राय, कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कॉ अशोक राय, कॉ सुरेन्द्र सिंह, कॉ मिन्टू राय, कॉ मनीषा कुमारी, कॉ लोकेश राज, कॉ राजू झा, कॉ रौशन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *