एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में 13 फरवरी को विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मथुरा सिंह यादव तथा संचालन बालेश्वर गोप ने किया।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में सीसीएल (CCL) द्वारा अधिग्रहित भुमि का अभी तक विस्थापितो को न तो नियोजन सही ढंग से दिया गया है और न हीं मुआवजा ही मिल पाया है। जबकि यहां के विस्थापितों ने अपनी हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन कोयला निकालने के लिए दी है।
बैठक (Meeting) में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कार्य आबंटन में 75 प्रतिशत स्थानीय को प्राथमिकता देने, ठेका कार्यो में स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ हीं सीटीओ (CTO) के कारण विगत डेढ़ माह से बंद कथारा कोलियरी को प्रबंधन द्वारा जल्द पहल करने की मांग की गयी।
वहीं भोजपुरी, मगही भाषा को वापस लिये जाने की राज्य सरकार (Government) से मांग की गयी, जबकि कथारा वाशरी में स्लरी लोकल सेल में अन्य नेताओं को दूर कर सुचारू रूप से स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से गोपाल यादव, प्रदीप यादव, दशरथ महतो, माधव यादव, गोविंद गोप, राजेंद्र यादव, धर्मनाथ महतो, राजेंद्र रवानी, हेमू यादव, विजय यादव, विधायक प्रतिनिधि जुगनू यादव, सोहन यादव, नागेश्वर यादव, दुलारचंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को बेरमो कोयलांचल का चक्का जाम आंदोलन के समर्थन में कृष्ण चेतना क्लब में तमाम लोग इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय कुच करेंगे।
294 total views, 2 views today