एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 19 अगस्त को जगह जगह मासिक विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर परिषद द्वारा संचालित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिंगारबेरा, घुटियाटांड़ एवं शारदा कॉलोनी में मासिक विशेष बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनो सेंटर में बुजर्गो का उक्त रक्तचाप, अवसाद, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर दवा एवं जरूरी सलाह दी गई।
इस अवसर पर अर्बन हेल्थ एवम वैलनेस सेंटर नगर परिषद फुसरो के नोडल पदाधिकारी सुजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यहां नगर परिषद द्वारा वर्तमान में तीन सेंटर का संचालन किया जा रहा हैं। राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महीने के तीसरे शानिवार को विशेष बुज़ुर्ग स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिससे वरिष्ठ नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसी के तहत उक्त कैम्प लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सिंगरबेरा में 38, घटियाटांड़ में 20 एवं शारदा कॉलोनी वेलनेस सेंटर में 28 बुजर्गो का इलाज किया गया। यह मासिक बुजुर्ग स्वास्थ्य दिवस कैम्प रणविजय कुमार पब्लिक हेल्थ मैनेजर की देखरेख में आयोजित की गई।
कैम्प को सफल बनाने में जीएनएम सुभाषिनी, जुलियानी टूटी, तलत प्रवीण, एमपीडब्ल्यू रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, नेहा कुमारी, वेलनेस कर्मी दिलीप कुमार, तुषार कुमार, परीक्षित महतो, सहिया मीना देवी, बबिता देवी, रितु कुमारी, लक्ष्मी देवी आदि ने अपना योगदान दिया। नगर परिषद से तपन कुमार अड्डी व दिव्यांश मिश्रा शामिल थे।
143 total views, 2 views today