इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का कारो में गर्मजोशी के साथ स्वागत
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल (Indian National Maine Official) एवं सुपरवाइजरी स्टॉप एसोसिएशन (इनमोसा) की बीएडके क्षेत्र की ओर से कारो परियोजना स्थित वाइट हाउस परिसर में 19 दिसंबर को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के बनाए जाने पर बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर इनमोसा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी हाई कमान ने दी है, वे अपने पद के अनुरूप इनमोसा की गौरवशाली परंपराओं को कायम रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
सिंह ने कहा कि माइनिंग स्टाफ के करियर ग्रोथ के लिए कैडर स्कीम और स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित करने, सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी को अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व कंपनी के सभी कमेटियों में प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करने, आदि।
माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन माइंस एक्ट के प्रावधान के अनुसार ओवरमैन तथा माइनिंग सरदार की आवश्यकता के आधार पर बहाली करने आदि मांग को लेकर जल्द कोल इंडिया के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संगठित होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। एकता में ही बल है। क्षेत्रीय सचिव डी पी मौर्या ने कहा कि आउटसोर्सिंग पैच को सीधे माइनिंग स्टाफ के प्रशासनिक नियंत्रण से चलाना चाहिए। प्रबंधन इस तरह से नहीं कर रही है।
कई बार प्रबंधन से वार्ता की गई है। इनमोसा के साथ यूनिट, एरिया तथा हेड क्वार्टर स्तर पर प्रत्येक कैलेंडर तरीके से बैठक सुनिश्चित होना चाहिए। यहां अमलो परियोजना में कार्यरत सीनियर ओवरमैन के के त्रिपाठी की मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
साथ ही साथ उनके परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपी सिंह और संचालन कारो परियोजना के सचिव निरंजन सिंह ने किया।
मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित जयराम सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, रोशन कुमार सिंह, एस एच पूर्ति, वकील मल्लाह, सोमेन मजूमदार, अरुण कुमार धुर्वे, मकसूद आलम, दिनेश कुमार सिंह, गारमेज सिंह, गोविंद मुंडा, अजीत कुमार सिंह, डोमन पासवान, तारो महतो आदि उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today