एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी क्षेत्र के तत्वाधान में 16 मई को संगठनात्मक बैठक आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी में क्षेत्रीय प्रभारी आर. इगनेश की उपस्थिति में कार्यसमिति बैठक की गई।
मौके पर क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीएल (CCL) सीकेएस शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के आधार पर पूरे सीसीएल स्तर पर बैठक होना तय हुआ है। सिर्फ नेतृत्व के आदेश पर कार्यसमिति बैठक की जा रही है।
मौके पर सीसीएल सीकेएस के वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त बैठक का उद्देश्य सभी शाखा परियोजना स्तर पर सदस्यता शुल्क जमा एवं कटौती, सभी शाखा एवं क्षेत्र में एजेंडा बैठक सुनिश्चित कराना आदि बैठक का मुख्य उद्देश्य है। जिससे आने वाले भविष्य में कामगारों के सुख सुविधा सुचारू रूप से मिलता रहे।
यहां क्षेत्रीय प्रभारी आर इगनेश (Regional in-charge R Ignesh) ने कहा कि कार्यसमिति बैठक करने का उद्देश्य संगठन का विस्तार, संगठन की सदस्यता में बढ़ोतरी, कामगारों को सुख- सुविधा दिलाना आदि शामिल है। मौके पर बुधन प्रसाद नोनिया, शाहनवाज खान, वीरेंद्र गुप्ता, नुनुचंद महतो, जितेंद्र प्रसाद, गौतम लोहार, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, आदि।
भुवनेश्वर यादव, गब्बर सिंह, सुबीर मुखर्जी, संजय मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, शशि रंजन सिंह, रामेश्वर, सम्पा सिन्हा, लकी बाला देवी, सुति देवी, इंडिया देवी आदि उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today