एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित अम्बेडकर पार्क के समीप 2 मार्च को एचएमएस से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह जबकि संचालन कथारा कोलियरी परियोजना के शाखा सचिव व क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम द्वारा किया गया।
कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम को रखने का कार्य किया गया। वही सदस्यों द्वारा बेलफेयर और सेफ्टी से संबंधित मामले को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित एचएमएस के कोयला क्षेत्र के सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने पर सहमति व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर आरकेएमयू कथारा क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने अश्वस्त किया कि प्रबंधन द्वारा प्रदत्त सुविधाओ को श्रमिकों को मिलने का कार्य हो, इसके लिए हर संभव उपाय किया जाएगा।
बैठक में यूनियन के जारंगडीह शाखा सचिव खगेश्वर रजक, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, महाप्रबंधक कार्यालय शाखा अध्यक्ष संतन कुमार, कथारा कोलियरी सेफ्टी बोर्ड सदस्य सतीश वर्णवाल, महाप्रबंधक कार्यालय शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह सहित गणेश राम, देवकांत पटेल, शिवलाल मिस्त्री, निर्मल महतो, विनय कुमार राम, जे.जे. सांगा, ओमप्रकाश रजक, लाल बहादुर सिंह, भीम यादव उर्फ़ छोटू, प्रकाश तुरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
40 total views, 2 views today