एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह मनसा नगर कॉलोनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
जारंगडीह के मनसा मंदिर प्रांगण में बीते 25 मई से आयोजित चार दिवसीय श्रीहनुमान व् भगवान शिव प्राण प्रतिष्ठा तथा शिवलिंग स्थापना सह नौ कुंडीय महायज्ञ के तीसरे दिन 27 मई को राम भक्त हनुमान एवं भगवान शिव प्राण प्रतिष्ठा सह शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न किया गया।
जानकारी के अनुसार पूजन विधि का कार्य शांतिकुंज हरिद्वार से आए यज्ञ आचार्य भुनेश्वर शास्त्री एवं रामायण कथा वाचक शिवानंद पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र व आसपास के दर्जनों यजमानों ने पूजन कार्य में हिस्सा लिया।
यज्ञ के तीसरे दिन संध्या में यज्ञ शाला परिसर में 551 दीप जलाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार कथारा के चंद्र भूषण प्रसाद, पंचदेव प्रसाद, जयप्रकाश विश्वकर्मा,
रामविलास चौहान, झरी वर्णवाल, आदि।
राहुल कुमार वर्णवाल, रामसेवक पांडेय, काशीनाथ, पुष्पा वर्णवाल स्थानीय पुरोहित कपिल देव पांडेय, संजय पांडेय, विजय पांडेय जबकि मनसा नगर यज्ञ कमिटी के गौतम पांडेय, प्रदीप ठाकुर, विनोद महतो आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं। यज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ 28 मई को संपन्न होगा।
588 total views, 1 views today