रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सोलर एनर्जी से लघु एवं कुटीर उद्योगों का संचालन करने से पर्यावरण को संरक्षण एवं संचालको को आर्थिक मदद मिलती है। इसे हमें ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है।
उक्त बातें बोकारो जिला के हद में जरिडीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स तथा सहयोगिनी द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला के दौरान 27 जून को जरिडीह अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय ने कही।
उन्होंने कहा कि सोलर पावर से सभी प्रकार के उद्योग धंधों को संचालित किया जा सकता है। इससे पारंपरिक ऊर्जा मिलती है, जिससे छोटे-छोटे कल कारखानों को संचालित करने से व्यवसायियों को मदद मिल सकती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैनामोड़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में ऊर्जा की पूर्ति के लिए सोलर पावर बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक उपयोग के साथ-साथ घरेलू काम के लिए सोलर एनर्जी हमें लगाना होगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी रहिवासियों को जागरूक किया जा रहा है।
स्विच ऑन फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर विवेक गुप्ता ने बताया कि सोलर एनर्जी का उपयोग कर हम बिजली के सभी उपकरण संचालित कर सकते हैं। साथ हीं लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर व्यवसायिगण इसका लाभ उठा सकते हैं।
सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा सोलर एनर्जी को लेकर बोकारो जिला में जागरूकता का कार्य लगातार किया जा रहा है। खासकर यहां के स्कूलों में सौर संचालित पंप द्वारा जल सुविधा उपलब्ध कराकर शौचालय की सुविधा छात्र-छात्राओं को दी जा रही है।
कार्यक्रम को चेंबर के संरक्षक किस्को भगत, संजय बरनवाल, पन्नालाल जयसवाल, कवि शरण बरनवाल, धीरेन गोस्वामी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सहयोगिनी के रवि कुमार राय, प्रकाश कुमार महतो, विकास गोस्वामी, सुबोध मिश्रा, माथुर सिंह, राहुल कुमार नायक, अशोक यादव, राजू तिवारी, अमित सिंह, रंजीत कुमार, निरंजन विश्वकर्मा, सक्षम सिंह आदि उपस्थित थे।
86 total views, 2 views today