राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केंद्र सतर्कता विभाग द्वारा केन्द्र मेें सर्तकता संबंधी दो सत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सतर्कता सप्ताह 2023 के अग्रगामी तीन महीने के अभियान के अंतर्गत क्षमता निर्माण कार्यक्रम, विषय नैतिकता और शासन संबंधी कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में दो सत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत उप प्रबंधक सतर्कता तारीक सईद ने मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान एनके चैधरी को पौधा प्रदान किया।
वरीय महाप्रबंधक(ओएंडएम) एसएन प्रसाद को बिहारी चैधरी, प्रबंधक वित्त एवं मुख्य अतिथि व आमंत्रित वक्ता एके चन्द्रशेखर प्रबंधक(मां.सं.) सीटीपीएस को परियोजना प्रधान ने पौधा प्रदान कर किया।
इस अवसर पर संयुक्त रूप से उच्च अधिकारीगण सुबीर भद्रा महाप्रबंधक(वि.), सुदीप्तो भटटाचार्य, महाप्रबंधक(या.), बीजी होलकर उप महाप्रबंधक(प्रशा.), एस.महापात्रा उप महाप्रबंधक (सीएंडआई), सोमेन मंडल उप महाप्रबंधक(या.), अजय कुमार केश उप महाप्रबंधक(या.), राजीव सील उप महाप्रबंधक(या.), परियोजना प्रधान आमंत्रित वक्ता इत्यादि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तारीक सईद ने सभी उच्च अधिकारियों का स्वागत किया।
आमंत्रित वक्ता एके चन्द्रशेखर ने कार्यशाला के प्रथम सत्र शुरू करते हुए संबंधित विषय नैतिकता और शासन पर विस्तार से बताया। भोजन अंतराल के बाद द्वितीय सत्र में चन्द्रशेखर ने स्लाइड एवं कहानियों के माध्यम से अधिकारियों को नैतिकता और शासन संबंधि नियमों को समझाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान चैधरी ने आमंतित्र वक्ता को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में बीजी होलकर ने सभी को धन्यवाद दिया।कार्यशाला में डीवीसी के एसए अशरफ सहायक प्रबंधक (मां.सं.), सुनील कुमार, शकील अहमद, शाहीद इकराम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने किया।
72 total views, 1 views today