एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय तथा पिट ऑफिस में 27 जुलाई को फलदार और जनोपयोगी वृक्षों का वितरण किया गया। वितरण मुख्य रूप से पीओ कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी तथा पीट ऑफिस परिसर में कोलियरी प्रबंधक द्वारा किया गया। यहां 200 से अधिक वृक्षों का वितरण किया गया।
वृक्ष वितरण कार्यक्रम के मौके पर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को ठीक करने में वृक्षों का काफी महत्व है, क्योंकि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन वातावरण को छोड़ता है। जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है।
पीट ऑफिस परिसर में आयोजित वृक्ष वितरण के अवसर पर कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने कहा कि पेड़ लगाना आज बहुत ही जरूरी है। सभी को साल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि कहा गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से लाभ ही लाभ है। इससे मानव जीवन का संरक्षण होता है।
खासकर कोयला क्षेत्र में यहां कोयला उत्पादन के क्रम में धूल कण वातावरण फैलने की ज्यादा संभावना रहती है और कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन आदि गैस फैलने का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषण से बचाव संभव होगा।
यहां ऑपरेशन इंचार्ज एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधक आरके सिंह ने कहा कि परियोजना पदाधिकारी का यह प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि वृक्षों का वितरण होते रहने से क्षेत्र में हरियाली बरकरार रहेगा, बशर्ते कि उसकी देखभाल होता रहे।
मौके पर वन क्षेत्र के बीट अधिकारी रंजन कुमार के अलावा कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, सेफ्टी प्रबंधक अनीश कुमार दिवाकर, प्रबंधक पर्यावरण सह डिपू अधिकारी अवनीश कुमार, गौरव कुमार, श्रमिक नेता कामोद प्रसाद, राजीव पांडेय, देवनारायण यादव, कार्यालय कर्मी कल्याणी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद निसार सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। बताया जाता है कि पीओ कार्यालय में 70 तथा पीट ऑफिस में आयोजित वृक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान 150 वृक्षों का वितरण किया गया।
82 total views, 1 views today