एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में बीते 28 सितंबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कलाकारों द्वारा चार नाटक प्रस्तुत किए गए। यहां विद्यालय के तमाम हाउस ने एक सांस्कृतिक नृत्य और एक नाटक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के सतर्कता जागरूकता अभियान नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सतर्कता न केवल भ्रष्टाचार से बचने का साधन है, बल्कि यह समाज में नैतिकता और ईमानदारी को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है।
उन्होंने कहा कि जब हम बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव और बालिका शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूक होते हैं, तो हम एक बेहतर और सशक्त समाज का निर्माण कर रहे होते हैं। सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को अपनाकर हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं।
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय की प्रचार्या तारामणि कच्चप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देगा।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव और बालिका शिक्षा जैसे विषयों पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थियों ने इतने जोश और समर्पण के साथ अपनी प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने नाटकों और संस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। साथ हीं इस प्रकार के कार्यक्रमों को समाज के लिए उपयोगी माना।
40 total views, 1 views today