अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सम्पूर्ण भारतीय रेल में बीते 16 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेशन पर 19 सितंबर को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रेल कर्मचारी एवं रेल उपभोक्ताओं के बीच साफ सफाई जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे परिसर तथा अपने आस-पास के जगहों को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया।
सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 19 सितंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
यात्रियों को ट्रेन में तथा रेलवे परिसर में गंदगी न फैलाने एवं डस्टबिन का उपयोग करने के लिए भी जागृत किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों को डस्टबिन के प्रकार एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया।
275 total views, 1 views today