विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत स्थित महावीर स्थान में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
महायज्ञ के पांचवे दिन 16 मार्च को पूर्णाहुति कन्या पूजन एवं भंडारे के साथ पूजा संपन्न किया गया। इस दौरान हवन, पूजन व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर यज्ञ मंडप में हवन, पूजन, बेदी पूजन, शिव पुराण कथा, संध्या आरती, पुष्पांजलि, मंडप परिक्रमा आदि का कार्यक्रम लगातार पांच दिनों तक चलता रहा। संध्या में प्रयागराज के मानस कोकिला मंदाकिनी सावित्री द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। वही 17 मार्च को मां छिन्नमस्तिका बिक्की बनर्जी जागरण ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
भंडारे के विशाल आयोजन के आयोजक प्रसिद्ध समाज सेवी अमर सोनी, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह सहित मुखिया बिनोद विश्वकर्मा ने सयुक्त रुप से महा प्रसाद का वितरण किया, जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार रवानी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि अमर सोनी, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
महायज्ञ में यज्ञ आचार्य संजय पांडेय व कृष्णानंद शास्त्री, वेदाचार्य पंडित चंदन शास्त्री, आदित्य पांडेय, पंकज पांडेय, संजय पांडेय सहित यज्ञ कमेटी के सदस्य बिट्टू रवानी, संजय कुमार, अमृतलाल, संजय सिंह, ऋषि रवानी, अभय सिंहा, प्रदीप रवानी, अभय रवानी, सानू, गौतम, ललित यादव, द्वारिका रवानी, पंकज कुमार आदि सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
493 total views, 1 views today