एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-गोमिया मुख्य मार्ग पर स्थित बचपन प्ले स्कूल परिसर में 28 जुलाई को स्कूल का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां सावन महोत्सव कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सहित दर्जनों गणमान्य व अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर स्कूल के निदेशक ब्रजनंदन सिंह ने कहा कि यह स्कूल अल्पकाल में ही क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बच्चों में संस्कार का भी समावेश करना है। उन्होंने अतिथियों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर हर्ष की अनुभूति हो रहा है कि समाज के प्रबुद्धजनों का विद्यालय के प्रति विशेष लगाव है।
कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त तथा गिनीज बुक में नामित दंत चिकित्सक/सर्जन एवं प्रतिष्ठित चित्रकार डॉ छाया कुमारी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महिलाओं के विकास में आधी आबादी पुरुष वर्ग का विशेष सहयोग रहता है, चाहे वह रिश्ता पिता, भाई, पति अथवा किसी अन्य रूप में हो।
उन्होंने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है इसका सबसे बड़ा श्रेय पुरुषों को जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सुरक्षित कार्यस्थल के अंतर्गत कार्य करती है, जबकि पुरुष असुरक्षित वातावरण में रहकर अपने कार्य को अंजाम देता है। इसलिए पुरुष समाज काफ़ी संघर्षशील माना जाता है।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के मैनेजर सिविल शशि मोहन, सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष सीएसआर चंदन कुमार तथा डीएवी स्वांग के वरीय शिक्षक अजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार पानेवालों में सावन क्वीन के लिए आस्था अग्रवाल, पेरेंट्स ऑफ़ द ईयर के लिए चंदन कुमार सिंह एवं श्वेता सिंह, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता विजेता में प्रथम आस्था अग्रवाल, द्वितीय निकिता कुमारी तथा तृतीय अन्नपूर्णा राय, रैंप वाक विजेता में प्रथम आस्था अग्रवाल, द्वितीय श्वेता कुमारी, तृतीय निकिता कुमारी को दिया गया।
समारोह के पूर्व मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मंच का संचालन आकृति मूर्मू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक ब्रजनंदन सिंह ने की।
समारोह को सफल बनाने में बबीता सिंह, रितेश कुमार सिंह, अराधना कुमारी, हेमा कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, आयुष्का, अर्नव, बसंती देवी, नैनेश्वरी देवी, नासिर और शकील का सराहनीय योगदान रहा।
107 total views, 1 views today