एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में 31 मई को नोडल पदाधिकारी एनयूएचएम, डॉ एनपी सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी डॉ सिंह कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य की जानकारी, साथ ही साथ आनेवाले दिनों में एनएसवी पखवाड़ा हेतु लाइन लिस्टिंग और लाभार्थियों को प्रेरित किया जाना चाहिए। साथ ही जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे, आपूर्ति और नियमित एफपी सेवाओं आदि के संदर्भ में शहरी स्वास्थ्य के वर्तमान परिदृश्य पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिनमें मुख्यतः आईयूसीडी लगाने के लिए एएनएम को प्रशिक्षण, महिला आरोग्य समिति का गठन या सक्रियण, कार्य क्षेत्र के अनुसार आशा कार्यकर्त्ता और एएनएम द्वारा शहरी मलिन बस्तियों का सूचीकरण करना, आंकड़ों का बेहतर प्रबंधन, सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा समय पर परिवार नियोजन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल रहा।
बैठक के दौरान पीएसआई इंडिया के मो. मंजरूर रहमान खान ने संस्था की जानकारी और योजना बैठक के उद्देश्य और लाभ की जानकारी दी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन की जागरूकता और इसे सुदृढ़ करने हेतु किये जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया।
बैठक के दौरान अन्य प्रतिभागियों में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, शहरी क्षेत्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे।
82 total views, 1 views today