प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में 19 जनवरी को समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार ने की। यहां लंबित प्रधानमंत्री आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड कार्यालय सभागार में संपन्न समीक्षा बैठक में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं बताया गया कि प्रखंड के कई पंचायतो में अभी भी ग्यारह सौ आवास का निर्माण कार्य लंबित है। आवासो के लाभुक पैसा लेकर काम नहीं कर रहे है। वैसे लाभुकों को चौकिदार के माध्यम से नोटिस दिया जाएगा।
समीक्षा बैठक में पंचायतो में पन्द्रहवें वित्त से चल रहे कार्यों में तेजी लाने के साथ कार्य को धरातल पर उतारने को कहा गया। मनरेगा योजना के तहत 70 से 80 दिनों तक काम कर चुके लोगों के लिए सौ दिन का काम पूरा करने का निर्देश देने के साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को दिया गया।
मौके पर बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता जय कुमार, कनीय अभियंता रोहित कुमार, रोजगार सेवक विनय गुरु, कुलेश्वर महतो, पंचायत सचिव फिरोज अंसारी, सुगनाथ रविदास सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
259 total views, 1 views today