विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड कार्यालय में विकलांगों के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, बीडीओ कपिल कुमार मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में 21 जून को विकलांगों के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विकलांगों का रजिस्ट्रेशन कर आने वाले समय में उनके लिए कृत्रिम अंगों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्य कानपुर से आये विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर गोमियां विधायक ने कहा कि कृत्रिम अंगों के मिलने से विकलांगों को कुछ हद तक सहुलियत मिलेगी। इससे उनके दिनचर्या में भी सुधार आयेगा।
बीडीओ ने कहा कि गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, शिविर में बड़ी संख्या में विकलांगों ने आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिप सदस्य डॉ सुरेन्द्र राज, प्रमुख प्रमिला चौड़े, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, सीडीपीओ अलका रानी, सीआई लाल मोहन दास, कर्मचारी कैलाश यादव, कमल बर्मा, गौरी शंकर, अभिलाष कुमार आदि मौजूद थे।
302 total views, 1 views today