एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को आयोजित शिक्षक दिवस बोकारो जिला के विभिन्न विद्यालयों मनाया गया। इस अवसर पर कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय +2 हाई स्कूल संडे बाजार में भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य आर ए सिंह ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं व् छात्र- छात्राओं ने पुष्पार्पण किया। इस अवसर पर वरीय शिक्षिका शशि बाला शर्मा ने डॉ राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला।
मौके पर वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, संजीव कुमार, शतीश्वर गोप, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा, तनुजा खातुन, कमलमती गुप्ता, नीलम देवी, पूजा वर्णवाल, भावना कुमारी, पूजा कुमारी सहित मो. इजराइल, हाई स्कूल झिरकी के प्राचार्य मो. मनौवर, छपीत नारायण सिंह, गुरुवारी देवी, ललीता देवी, गौरी देवी, रीया कुमारी व् छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद स्कूल जरंगडीह में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के हाथों में निर्माण और प्रलय दोनो खेलते हैं।
इसलिए राष्ट्र के निर्माण में ध्यान रहे कि आपके द्वारा प्रदत्त शिक्षा राष्ट्र निर्माण के बदले प्रलय का कारण न बने। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक सिंह ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प और माला अर्पित कर विद्यालय परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक बी एम पांडेय, मुक्त कुमारी, अनिता सिंह, रीता कुमारी सहित विद्यालय की छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today