रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सिंहपूर पंचायत मे 10 जुलाई को मछली पालन किसान दीदियों के साथ राष्ट्रीय मतस्य किसान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान संस्था से पीयूष मई द्वारा जानकारी दिया गया कि मछली पालन एक आजीविका का अहम भूमिका है। कहा गया कि इसमें कम समय मे नगद राशी और आर्थिक सहयोग मिलता है। साथ ही तालाब के जल स्तर के अनुसार मछली का चयन, तालाब साफ जाँच, सफाई, पानी मे का पएच टेस्ट करके बताया गया जो मछली पालन के लिये सहायक होता है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मछली पालन आजीविका समूह के दीदी बबिता देवी, सिमरण कुमारी, ग्रामीण हरित क्रांति महिला एफपीसी बोर्ड दीदी उर्मिला कुमारी, झलकी देवी, प्रदान से वेद प्रकाश कुमार, राधा देवी, शुभम, प्रकाश, नरेंद्र, रामजीवन महतो, अखिलेश्वर महतो, जोसना देवी आदि उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today