एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोरिया दक्षिणी पंचायत में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 22 सितंबर को चावल तथा मिट्टी संग्रह किया गया। उक्त पंचायत के मुखिया तरुलता देवी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सफाई अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी तथा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलोनीयों तथा गांवो के आवास से लाए गए चावल व माटी को कलश में जमा किया गया।
जानकारी के अनुसार बोरिया दक्षिणी पंचायत के कथारा उच्च विद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया तरुलाता देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान देश के उन बलिदानी तथा वीरांगनाओ को समर्पित है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर देश की रक्षा करने का काम किया है।
मुखिया के अनुसार संग्रहित चावल व माटी प्रखंड कार्यालय को सौपी जाएगी, जहां से यह एकत्रित होकर देश की राजधानी दिल्ली में आजादी के बलिदानी व वीरांगनाओ के लिए बन रहे अमृत वन में उपयोग हो सकेगा।
इस अवसर पर मुखिया द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ हीं उपस्थित सभी जनों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली गयी। यहां मुखिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी की सोंच है कि देश तभी तरक्की कर सकेगा जब सभी स्वच्छ रहेंगे।
मौके पर पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, वार्ड सदस्य विजय चौधरी, जल सहिया रीना अंथोनी, पर्यावरण सखी सुशीला देवी, पंचायत सचिव आनंद प्रसाद, भारत सरकार के खेल मंत्रालय के प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष यादव, शिक्षिका नूतन वाला, सुकेश कुमार प्रजापति, बेला देवी, भुनेश्वर यादव, मुकेश साव, गरिमा कुमारी, जुली कुमारी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
92 total views, 1 views today