प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा बीते 9 जुलाई को जारी पत्रांक-2215 के आलोक में बीडीओ पेटरवार द्वारा 11 जुलाई को जारी पत्र 2494 के तहत 13 जुलाई को उन्मुखी कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार गरीबी उन्मूलन से जुड़े विभिन्न योजनाओं को लेकर उन्मूखी कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित किये गए।
इस अवसर पर मनरेगा, आवास योजना, जेएसएलपीएस योजना के तहत बीपीआरओ बोकारो मो. सफीक आलम ने प्रखंड के हद में 23 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों को उपस्थिति में विशेष जानकारी दी। बीडीओ महतो ने हरेक पंचायतों में सरकार के उक्त महत्वकांक्षी योजनाओं को जोर शोर से चलाए जाने पर जोर दिया।
171 total views, 1 views today