सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के लिए 5 जनवरी को गांगदा पंचायत में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में लाभुको का चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गांगदा गांव स्थित पंचायत कार्यालय में मुखिया राजू सांडिल्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां गांव के लगभग 100 ग्रामीणों ने अबुआ आवास हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया की सभी ग्रामीण जरुरतमंद हैं, तथा कच्चा मकान में रहते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ जल्द दिया जाये। इस दौरान आस पास के गाँवो के रहिवासियों की भीड देखी गई।
इस अवसर पर मुखिया राजू सांडिल्य ने कहा कि अबुआ आवास योजना के माध्यम से सभी जरूरतमंद परिवार को रहने के लिए पक्का मकान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 3 कमरों वाला मकान तैयार करके दिया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए झारखंड सरकार की ओर से 15,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में खास उत्साह देखा गया।
148 total views, 1 views today