एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित फुटबॉल मैदान परिसर में श्री अरविंदो सोसाइटी में 25 अप्रैल को ह्यूमन प्रोडक्टिविटी इंप्रूवमेंट योग् एवं मेडिटेशन (मानवीय उत्पादकता योग एवं ध्यान) शिविर का आयोजन किया गया।
भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान के सौजन्य से आयोजित उक्त योग एवं ध्यान शिविर के अवसर पर संस्थान के मुख्य संचालक पूर्व सीएमडी बीसीसीएल ए के सिह ने बताया कि इंसान स्वयं में कैसे बदलाव लाए जिससे वह तनाव रहित रह सके।
जिसके पहले चरण में योग, दूसरे में ध्यान, तीसरे में सम्यक दृष्टि, चौथे चरण में सम्यक संबंध तथा पांचवा चरण पुनः ध्यान पर आधारित है। मौके पर सोसायटी के चेयरमैन व् भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, एकेके ओसीपी के पीओ राजीव कुमार सिंह, श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह, आदि।
गजेद्र प्रसाद सिंह व ओम शंकर सिंह, समाजसेवी सुरेश बंसल, सहित मदन गुप्ता, शंकर नायक, संतन सिंह, अशोक भट्टाचार्य, संतोष ओझा, लाल मुनी यादव, मनोज कुमार, मदन लाल खुराना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today