रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के ख़ैराचातर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गौरैयाकुदर के सहायिका पद के लिए 27 जून को आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा सामुदायिक भवन गौरैया कूदर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आमसभा चयन समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ऊषा कुमारी, पति विजय कुमार महतो को देय अंक के आधार पर सर्वसम्मति से औपबंधिक रूप से चयन किया गया। चुनाव चयन समिति में कसमार प्रमुख नियोती कुमारी, मुखिया बिजय कुमार जयसवाल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) सुरेश कुमार सिन्हा, उत्कर्मित मध्य बिद्यालय के सचिव अमित कुमार जयसवाल शामिल थे।
इस अवसर पर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने कहा कि जिस उद्देश्य सहायिका पद के लिए चयन किया गया है, ईमानदारी से काम करे। कहा कि केंद्र में छोटे बच्चों की देखभाल की महत्वपूर्ण जिमेदारी है। सेविका और साहियका की हीं आँगनबाड़ी केंद्र चलाने की जिम्मेवारी है। उसे सही ढग से चलाये। मौके पर गोरैयाकुदर के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today