रेलकर्मी को नौकरी में आने के तुरंत बाद कराना चाहिए टर्म इंश्योरेन्स-डीआरएम
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल कार्यालय सभागार में बीते 9 अगस्त को वित्तीय साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि रेलकर्मी को नौकरी में आने के तुरंत बाद टर्म इंश्योरेन्स कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि टर्म इंश्योरेंस हमें आपदा की स्थिति में परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है।
कार्यशाला का आयोजन एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन के प्रशिक्षक राज कुमार श्रीवास्तव द्वारा संपादित किया गया। यह संस्था भारत की एक अग्रणी प्रशिक्षण एवं विकास कंपनी है, जो पूरे देश में सॉफ्ट स्किल्स, तकनीकी प्रशिक्षण, स्वास्थ्य कल्याण और वित्तीय जागरूकता पर केंद्रित उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी की प्रमुख पहल के तहत वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए वेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से रेल कर्मियों को बचत, निवेश और बाजार में उपलब्ध नीतियों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को सही वित्तीय निर्णय लेने और व्यक्तिगत एवं वित्तीय कल्याण प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के बारे में बताया गया। कार्यशाला में मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया और बताया कि हम सबको वित्तीय प्रबंधन पर खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि हम बचत का समुचित निवेश कर अधिक लाभ ले पाएं।
उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को कहा कि रेल कर्मी को नौकरी में आने के तुरंत बाद टर्म इंश्योरेन्स कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि टर्म इंश्योरेंस हमें आपदा की स्थिति में परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने यह निर्देश दिया कि इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाए।
अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षक राज कुमार श्रीवास्तव को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यशाला में 60 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सबों ने इस आयोजन को सराहा। समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ सभी शाखाधिकारियों ने भाग लिया।
86 total views, 1 views today