प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय सभागार में बीते 2 सितम्बर को समापक भुगतान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 12 रेल कर्मचारियों को समारोह में समापक भुगतान के साथ-साथ सेवा प्रमाण पत्र सहित सेवा-मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर विवेक भूषण सूद ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को सेवानिवृत्त राशि का सदुपयोग, स्वास्थयमय जीवन व्यतीत करने की सलाह देते हुए उनके भावी सुखी जीवन की शुभकामना दी।
दीआरएम सूद ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मंडल कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम होने पर उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।
समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित कुमार सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) सहित अन्य अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today