अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल में दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 23 रेल कर्मचारियों के लिए एक जनवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में समापक भुगतान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान किया गया। साथ ही उन्हें एक सेवा प्रमाण पत्र सहित सेवा-मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान सह विदाई समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण, सरकारी सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अवकाश ग्रहण करने के बाद भी हम सबको अपने जीवन में सक्रिय बने रहना है और समाज की सेवा के लिए काम करना है।
डीआरएम सूद ने अवकाश ग्रहण करने वाले सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मंडल कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम होने पर उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी सेवानिवृत होनेवाले कर्मचारियों को समापक भुगतान से प्राप्त राशि का उपयोग सही तरीके से करने की सलाह दी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वन एवं टू तथा मंडल के सभी अधिकारी एवं यूनियन तथा एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
94 total views, 2 views today