एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सात कामगारों के सेवानिवृति को लेकर 30 मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता तथा संचालन प्रबंधक प्रशिक्षु (कार्मिक) सूर्य प्रताप सिंह ने की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्ति क्रमिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि जो सेवा में आए हैं उनकी 60 साल की उम्र होने के साथ ही सेवानिवृत्ति की व्यवस्था है। लेकिन इस बीच उनके द्वारा कंपनी के प्रति योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। इसी को लेकर यह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त साथियों को जब भी कोई कष्ट हो महाप्रबंधक कार्यालय का द्वार उनके लिए खुला रहेगा। उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कामगार साथियों के बाकी का जीवन स्वास्थ्य एवं परिवार तथा समाज के साथ अच्छे से व्यतीत हो इसकी कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य राजू स्वामी, मथुरा सिंह यादव, पीके जयसवाल, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, अनूप कुमार स्वाईं, मोहम्मद निजाम अंसारी, मोहम्मद अयूब आदि उपस्थित थे। जबकि इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कामगार यथा कथारा कोलियरी के जागीर सिंह, आदि।
आर आर शॉप के विजेंद्र साव, जारंगडीह कोलियरी के महबूब अंसारी, स्वांग कोलियरी के मजलूम अंसारी, महाप्रबंधक कार्यालय के निजामुद्दीन अंसारी तथा गोविंदपुर भूमिगत खदान के सन्नू महतो व योगेश्वर दुसाध को श्रीफल, सेवा पत्र, ट्रॉली, डिनर सेट देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
130 total views, 1 views today