विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर में कंप्यूटर शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरआईआईटी संस्था के डायरेक्टर एवं संचालक मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत में आरआईआईटी कंप्यूटर संस्थान संचालित है। यहां कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने आये छात्र-छात्राओं को डीसीए, एडीसीए, सीएफए, डीएफए सहित कई कोर्स करवाए जाते हैं। संस्था के छात्र-छात्राओं के बीच 5 नवंबर को तेनुघाट महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित की गई।
उक्त परीक्षा में कुल एक सौ छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन संस्था के प्रधान कार्यालय रांची की ओर से आयोजित की गई थी।
बताया जाता हैं कि उक्त परीक्षा में संस्था के डायरेक्टर रवि प्रकाश, संचालक रवि आनंद प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। ब्रांच इंस्टिट्यूट होसिर के सत्र 22- 23 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सूरज प्रसाद एवं कृर्ति सिंह को इस अवसर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
होसिर इंस्टिट्यूट के मुख्य संचालक रवि आनंद प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए आई सेट यूनिवर्सिटी हजारीबाग के यूजी द्वारा बीए, बी कॉम, बीएससी, पीजी सहित कई विषयों में अपना नामांकन करवा सकते हैं।
साथ ही छमाही परीक्षा होसिर इंस्टिट्यूट में दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक नामांकन की तिथि 30 नवंबर तक बची हुई है। मौके पर शिक्षिका गीतांजलि कुमारी, उमेश कुमार महतो, राहुल कुमार, युगल किशोर सहित संस्था में अध्यनरत दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे।
98 total views, 1 views today