शांतिपूर्ण व् सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी का आयोजन

संवेदनशील स्थलों पर विशेष कार्रवाई करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 9 अक्टूबर को जिला के संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ड्रोन से इस बार पूजा स्थलों की निगरानी होगी। सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्यौहार बीते 3 अक्टूबर को कलश स्थापना से प्रारंभ होकर आगामी 12 अक्टूबर को विजयादशमी को समाप्त होगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने से मंदिरों एवं अन्य आयोजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है, जिसमें व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होता है।

बताया गया कि पूजा समिति एवं आयोजनों को पूर्व में ही प्रतिमा के अधिष्ठापन, विसर्जन एवं जुलूस के लिए आदेशित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में पूजा समिति एवं आयोजकों पर सुसंगत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप ही मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस का आयोजन करना होगा।

सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया गया है। जुलूस के दौरान डीजे बजाने, भड़काऊ गाना, अश्लील गाना पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह निश्चित रूप से प्रतिमा विसर्जन दसवीं तिथि से 2 से 3 दिनों के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले जगह पर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं सादे लिवास में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को संवेदन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था संधारण हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 9 अक्टूबर से कियाशील कर दिया गया है। सारण जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता, सारण एवं डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे। सभी थाना के साथ एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही लगभग 20 सुरक्षित दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे, जो आवश्यकतानुसार संबंधित जगहों पर जाकर विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करेंगे।

 67 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *