ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कक्ष में 21 जून को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर पुराने लंबित मुकदमो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। कहा कि आमजनों के बीच अच्छा माहौल एवं शांति बने रहे इस पर विशेष ध्यान देने की तमाम पुलिस पदाधिकारियों को जरूरत है।
गोष्ठी में आगामी दिनों में डुमरी विधान सभा मे उपचुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जयेगा।
समीक्षा बैठक में पेटरवार, तेनुघाट, कथारा, गोमियां, आईएल, बोकारो थर्मल, गांधीनगर, बेरमो, चंद्रपुरा, दुगदा, नावाडीह, चतरो चट्टी, ललपनियाँ, महुआटांड आदि थाना के थाना प्रभारी शामिल थे।
121 total views, 1 views today