ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पुलिस मुख्यालय में 21 दिसंबर को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने की।
यहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने वर्ष 2022 की समाप्ति को लेकर बेरमो अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल निरीक्षकों के साथ अपराध गोष्ठी की बैठक की। जिसमे पुराने से पुराने लंबित मामलों को लेकर रिव्यू बैठक की गयी।
जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द न्यायालय में समर्पित कर मामलों का निष्पादन करें। साथ ही आने वाले नए वर्ष को लेकर जगह-जगह पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर पुलिस बल तैनात करें।
उन्होंने नक्सली गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा का इंतजाम किए हैं। एसडीपीओ झा ने बताया कि नक्सलियो के सभी गतिविधियों पर नजर है। बहुत जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में नए पुराने 17 सौ मामलों का निपटारा किया गया है। इस माह में और भी मामलों का निपटारा होने की संभावना है। बैठक में अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजुद थे।
236 total views, 1 views today