धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं का कक्षा प्रारंभ किया गया।
इस दौरान प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपने अध्यापन और व्यवहार के द्वारा उन्नत समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मौके पर मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापकों में सवर्णा मिश्रा, बबली कुमारी, ओमकार नाथ शर्मा, संजय चौरसिया, अशोक झा, वीरेन्द्र देव, शशि देव, चंदन कुमार, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार जयसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ सतीश चंद्र यादव, जयपाल राणा, डॉ अम्बरीश कुमार दुबे, आदि।
डॉ विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कुमार पाठक, सीमा, छबिराम सिंह, अजीत कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार, आजाद सहित सभी सत्रों के प्रशिक्षु शिक्षकगण मौजूद थे।
221 total views, 1 views today