स्वच्छता कर्मियों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से गांधी के चश्मा का किया निर्माण
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा में 26 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता मार्च एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता मार्च में राजेंद्र स्टेडियम से सारण समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए राहगीरों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए अपील की गई।
आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन के गणमान्य जनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चस्मा का स्वच्छता कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से निर्माण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, नगर आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ राजेंद्र स्टेडियम से मेन रोड तक श्रमदान किया गया।
उसके बाद सभी समूह के साथ स्वच्छता पैदल मार्च समाहरणालय तक किया गया। समाहरणालय में स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआरडीए निदेशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जिला टीम, डीआरडीए के सभी कर्मी, विभिन विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्वच्छता कर्मी आदि मौजूद रहे।
225 total views, 1 views today