डेंगू से बचाव के लिए सावधानी जरुरी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। राज्य भर में फैले डेंगू से बचाव को लेकर सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में डेंगू के प्रसार को रोकने हेतु नियमित स्प्रे करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जन- जागरूकता के लिए क्षेत्र में हैंड बिल के वितरण के जरिए आशा दीदी अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर कहीं भी जल-जमाव न हो इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर रही हैं। आशा दीदी से उनके पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभावित बुखार के रोगियों की सूचना मांगी जा रही है। साथ हीं उन पर निगाह रखी जा रही है।
सारण के जिला जन संपर्क अधिकारी कन्हैया कुमार ने 9 सितंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर हर एक पीएससी में एक-एक फागिंग मशीन खरीदने का आदेश दिया गया है। ज्यादातर पीएससी द्वारा इसका क्रय कर लिया गया है। जहां भी डेंगू के रोगी मिलते हैं, वहां मलीथिओन का फागिंग करवाया जा रहा है। साथ ही स्प्रे भी करवाया जा रहा है।
डीपीआरओ के अनुसार अभी तक जिले में डेंगू के 46 रोगी चिन्हित किए गए हैं। जिसमें कुछ बाहर से आए हैं। जिसमें दिल्ली या पंजाब आदि शामिल है। कहा कि जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा प्रत्येक दिन हर एक पीएससी में बुखार के रोगियों की संख्या के बारे में जानकारी ली जा रही है। अगर डेंगू का लक्षण पाया जाता है तो उसका एनएस वन (NS1) एलिसा आईजीएम की जांच जिला स्तर पर की जाती है।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल छपरा में 10 बेड डेंगू के रोगियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। जहां डेंगू के इलाज हेतु सभी प्रकार की सुविधा की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल के आईसीयू को जरूरत पड़ने पर आवश्यक सुविधाओं के साथ तैयार रखा गया है। जिला रक्त अधिकोष में भी समुचित मात्रा में रक्त संग्रहित कर रखा गया है।
डीपीआरओ ने बताया कि सारण जिला मुख्यालय के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायत के द्वारा प्रत्येक दिन मच्छर से बचाव हेतु फॉगिंग करवाया जा रहा है। सभी जगहों पर लार्विसीडल (larvicidal) का स्प्रे भी लगातार किया जा रहा है। प्रत्येक पीएससी में दो-दो बेड डेंगू रोगियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। कहा कि सारण जिला डेंगू के बचाव एवं डेंगू रोगियों के चिकित्सा के लिए तैयार है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि सभी पीएचसी को अपने क्षेत्र में स्कूल के चेतना सत्र में जागरूकता हेतु प्रभात फेरी करवाने का निर्देश दिया गया है। जिला में डेंगू कंट्रोल हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। नोडल ऑफिसर के रूप में शशि कुमार वेक्टर बॉर्न कंट्रोल ऑफिसर सारण को नामित किया गया है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8804693645 है।
सभी निजी चिकित्सक, आईएमए, एवं निजी जांच घरों को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि यदि उनके यहां डेंगू के संभावित मरीज पाए जाते हैं, तो इसकी सूचना अविलंब स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करावें, ताकि उसका सही ढंग से जांचोपरांत इलाज किया जा सके।
132 total views, 1 views today