प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के स्थानीय एक संवेदक पवन कुमार नायक द्वारा विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बीते 17 सितंबर की रात भव्य आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा को देखने आसपास के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार संवेदक पवन के सहयोग से धनबाद से ऑर्केस्ट्रा पार्टी मंगाकर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महिला कलाकारों ने देर रात तक उपस्थित दर्शकों का अपने गायन व नृत्य से भरपूर मनोरंजन किया।
बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा में शामिल गायक कलाकारों ने दर्शकों की मांग पर भक्ति गीतों के अलावा हिंदी फिल्मी गीत, भोजपुरी, खोरठा तथा नागपुरी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही महिला नृत्यांगनाओं ने जमकर ठुमके लगाये।
287 total views, 2 views today