एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर बारह मोड़ के समीप झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा 16 जनवरी को बैठक किया गया। बैठक में प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद प्रशासन के नोटिस के खिलाफ विरोध स्वरुप दुंदीबाद और हवाई अड्डा के पास स्थित सभी मीट-मुर्गा दुकानें बंद रखी गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी नेता कुमार राकेश ने की।
इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ सेल प्रबंधन को भी चालीस-पचास साल से फुटपाथ पर रोजगार कर या खाली स्थान पर झोंपड़ी बना कर रोजगार करने वाले गरीब व्यवसायियों को उजाड़ने से पहले सोचना चाहिए। किसी भी दुकान को पथ-विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत पुनर्वासित करने के बाद ही हटाया जाए।
महासंघ के बोकारो जिलाध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुकानदार और झुग्गी वासियों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। बैठक में छह सूत्री प्रस्ताव पारित कर झारखंड के मुख्यमंत्री को उपायुक्त बोकारो के माध्यम से मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। पारित प्रस्ताव में बिना पुनर्वास के किसी भी मीट-मुर्गा दुकान को नहीं हटाने, उन्हें दुग्गल गेट के समीप पुनर्वासित करने, बीएसएल प्रबंधन से वार्ता कर चबूतरा बनाकर दुकान आवंटित करने, सभी मीट-मुर्गा दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा लाइसेन्स प्रदान करने तथा हवाई अड्डा के समीप स्थित झोंपड़पट्टी में स्थाई बिजली-पानी कनेक्शन मीटर के साथ देने की मांगे शामिल हैं।
बैठक में महासंघ शाखा अध्यक्ष विनोद महतो, सचिव कैलाश महतो, कोषाध्यक्ष प्रकाश महतो, अशोक कुमार, केएपी वर्मा, अरविंद, विकास, रेखा कुमारी, पूजा देवी, गीता देवी, संतोष मेहता, प्रदीप प्रसाद, छोटू महतो, विक्रम मेहता, अजय, रोहित, तालेश्वर महतो, महेंद्र महतो, अशोक कुमार, संतोष मेहता, उमेश मेहता, विजय, लखन महतो, अर्जुन महतो, रजत कुमार, अशोक मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।
48 total views, 1 views today