संतोष कुमार/वैशाली(हाजीपुर)। वैशाली जिले (Vaishali district) में शिक्षाप्रेमी कुछ ऐसे लोग हैं, जिनमें उसके प्रचार प्रसार को लेकर काफी उत्सुकता देखी जाती रही है। जिले के हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र की पंचायत दयालपुर में भी बीते 21 मार्च को कुछ शिक्षा प्रेमियों को एक निर्माणधीन निजी स्कूल कैंपस में आमंत्रित किया गया।
शिक्षा प्रेमी सह इलाके के बेहतर शिक्षकों में अक्सर चर्चा में रहने वाले शिक्षक शिवचंद्र सिंह (Teacher Shiv chandra Singh) उर्फ बम बम ने बताया कि काफी द्रुत गति से निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं उन्हें यह उम्मीद है कि अभिभावकों की बुलाई गई बैठक संस्था को सफलता की ऊंचाईयां दिलाएगा। उन्होंने ईश्वर से संस्था के बेहतर भविष्य की कामना भी की। साथ ही कैंपस आकर बेहतर परामर्श देने और स्कूल से जुड़ी बातों से अवगत होकर संतुष्टि दिखाने वाले अभिभावकों के प्रति आभार भी जताया। मालूम हो कि बैठक आगे कि शैक्षिक रणनीतियों सहित अन्य कार्यों को सुचारू रूप से चलाने आदि पर विमर्श को लेकर बुलाई गई थी। निर्माणधीन स्कूल जिसके आधिकारिक नाम और उसके विधिक पक्षों को लेकर संचालक से बात नहीं हो सकी। कैंपस पहुंचे अभिभावकों सह अतिथियों के अनुसार संस्था का नाम शायद ए बी सी स्कूल हो सकता है। मौके पर स्कूल के संचालक सिंह के अलावा हाजीपुर इलाके में अनुशासित और बेहतर विज्ञान शिक्षक के रूप में हाल में चर्चा में तेजी से उभरे शिक्षक अभय कुमार सिंह, ग्रामीण श्यामकिशोर सिंह, बब्लू सिंह, गोलु सिंह, अविनाश कुमार श्याम, पूर्व रेलकर्मी चंद्रमोहन सिंह के साथ साथ संस्था सहयोगी शिक्षक अमोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
421 total views, 1 views today