प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में 24 फरवरी को मादक पदार्थ के खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बगोदर थाना क्षेत्र के झरी पुल के समीप राजधानी ढाबा होटल में छापेमारी कर लगभग 200 ग्राम से अधिक अवैध अफीम जब्त किया है। वहीं होटल संचालक बरही निवासी अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व जिला पुलिस कप्तान (एसपी) दीपक कुमार शर्मा स्वंय कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस कप्तान शर्मा ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र के लाइन होटलो में मादक पदार्थ का बिक्री किया जा रहा है। जिसके खिलाफ एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। एसपी शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थ जिसमें अवैध गांजा, अफीम, ब्रॉउन सुगर, शराब के खिलाफ लगातार करवाई जायेगी।
छापेमारी में बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस इस मामले में मादक पदार्थ से जुड़े व्यवसाय के तार को खंगालने में जुटी है।
123 total views, 1 views today